Site icon Lifetimekhabar

घर से कौन सा बिजनेस शुरू करे ? और इस 1 बिजनेस को करके लाखो रुपये कमाएं।

घर से कौन सा बिजनेस शुरू करे ? और इस 1 बिजनेस को करके लाखो रुपये कमाएं।

घर बैठे बिजनेस आईडिया :  आजकल के युवा पीढ़ी को हाथो  में नौकरी होने पर भी घर से कुछ बिजनेस करना चाहते है । सच बात तो ये होती है की इससे आय भी बढ़ती है और अपना खुद का बिजनेस शुरू रहता  है । इसलिए बहुत लोक घर बैठे ऐसे काम को ढूंढते है । जिससे वो नौकरी के साथ साथ अपना खुद का भी बिजनेस शुरू  कर सकते है । आज इस लेख में  हम आपको ये बताएँगे की घर से कौन सा बिजनेस शुरू करे ? और  इस 1 बिजनेस को करके लाखो रुपये कमाएं।

घर से कौन सा बिजनेस शुरू करे  तो उस  बिजनेस के बारे हम आपको बताने जा रहे है उस बिजनेस से लोक घर बैठे लाखो रूपये कमा रहे है । और इस बिजनेस से बहुत लोगो को फायदा हो रहा है । ऐसे में ये  एक लाभदायक टी – शर्ट प्रिंटिंग का ये  बिजनेस है ।

प्रिंटेड टी – शर्ट का बिजनेस

मार्केट में अनेक प्रकार के टी – शर्ट हमें देखने को मिलते है । और वही अलग अलग पैटर्न , डिज़ाइन लोगो को आकर्षित करते है । और जैसे जैसे प्रतियोगिता बढ़  रही है उससे लोग अपने रचनातमक गुणों से और नए प्रदर्शन दिखाते है । बाजार में कई तरह के टी – शर्ट की जबरदस्त डिंमांड है । खुद के ब्रांड के टी – शर्ट बनाना और अपने कर्मचारियों को वही काम करते  समय पहनने के लिए बोलना । इसके साथ साथ सर्विस प्रोवाइडर , इवेंट , रेस्टोरेंट , शोरूम और छोटी और बड़ी कंपनियों  के कर्मचारियों के बिच अपनी खुद की प्रिंटेड टी – शर्ट पहनने की चलन है ।

प्रिंटेड टी – शर्ट  से अपने ब्रांड की मार्केटिंग होती है । वही अब  टी – शर्ट पर भी ट्रेंडिंग मीम्स बनाने लगे है , जिसका मतलब साफ ये दिखाई देता है की, इस बिजनेस से आपको मुनाफा होने वाला है । घर से कौन सा बिजनेस शुरू करे तो बिजनेस आपके लिए है ।

घर बैठे कैसे शुरू करेंगे ये बिजनेस ?

आप बहुत कम पूंजी के साथ घर से ही टी – शर्ट प्रिंटिंग का व्यवसाय शुरू कर सकते है । इस बिजनेस के लिए आपको शुरुवात में करीब 60 -70 हजार का निवेश करना होगा । अब आपको ये बताये की इसमें आप प्रतिमाह कितने  रुपये तक कमाए जा सकते है । तो आप इससे प्रतिमाह 30-40 हजार रुपये तक पैसे कमा सकते हो ।

टी – शर्ट प्रिंटिंग के लिए आपको आवश्यक कुछ सामग्री लगेगी , इसमें आवश्यक है   प्रिंटर , हिट प्रेस , कंप्यूटर , कागज और कच्चे माल के रूप में टी – शर्ट है । सबसे सस्ती मशीन मैनुअल है । जिसमे 1 मिनिट में एक टी – शर्ट बनाई जा सकती है । तो आप 1 घंटे में लगभग 55 से लेके 60 टी – शर्ट बना सकते हो । इसको आप आपके घर से एक कमरे में से शुरू कर सकते हो ।

कितना खर्चा आएगा

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको शुरुवात में एक मशीन लेनी पड़ेगी उसकी कीमत  लगभग 50000 हजार रुपये है । जब की एक सफ़ेद टी – शर्ट की छपाई की लागत लगभग 120 रुपये है । और इसकी छपाई की लागत 1 से 10 रुपये के बिच है । अगर आप थोड़ी बेहतर प्रिंटिंग चाहते है तो इसकी कीमत 20 से 30 रुपये है । वही आप इसे कम से कम 200 से लेके 250 रुपये में बेच सकते है । अगर आप सीधे बेचते है तो आप एक टी शर्ट पर काम से काम 50 प्रतिशत का मुनाफा कमा सकते है ।

किस तरह बेचोगे ये टी-शर्ट का माल

आप इस टी शर्ट को ऑनलाइन प्लेटफार्म पे बेच सकते हो । इसलिए पहले  आपको इसका  ब्रांड बनाना पड़ेगा। इसके सबसे बड़ा फायदा ये है की ऑनलाइन प्लेटफार्म पे बेचने के लिए आपको कोई खर्चा करने की जरूरत नहीं है। एकबार आपके ब्रांड का नाम प्रसिद्ध हो गया उसके बाद आपको आगे से  चलके आर्डर आना शुरू होगा।

आप ये टी शर्ट कोनसे भी इ – कॉमर्स प्लॅटफॉर्म के मदद से बेच सकते हो । एक बार आपका यह  बिजनेस अच्छे से  शुरू होने के बाद ,आप इस बिजनेस को आगे  बढ़ा सकते हो।  बेहतर क्वालिटी और अधिक मात्रा में टी शर्ट प्रिंटिंग के लिए आप अधिक महंगी मशीन खरीद सकते हो । फेसबुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , व्हाट्स अप और अन्य सोशल मिडिया के प्लैटफॉर्म से आप इसको बेच सकते हो ।

आपको  मार्केटिंग के लिए इसके फोटो  सोशल मिडिया के प्रोफाइल  पर  पोस्ट करने होंगे  या टी शर्ट को पहनके उसका विडिओ बनाके वो रील्स के माध्यम से  पोस्ट करना होगा । इससे लोग ये रील्स और पोस्ट को देखके लोग खुद आपको संपर्क करेंगे और आर्डर देंगे ।

घर से कौन सा बिजनेस शुरू करे तो ये बिजनेस आईडिया आपके लिए है ।

(नोट : इस लेख में जो जानकारी है वो  आपके जानकारी के लिए है । कोई भी निर्णय लेने से पूर्व आप अच्छे  से इसके बारे में मार्केट से और अधिक जाने । आपके कोई  वित्तीय नुकसान  के लिए लाइफटाइमखबर .कॉम  जिम्मेदार नहीं होगा )

 

 

Exit mobile version