सिर्फ 5000 रुपये लगाकर शुरू करे ये बिजनेस।और रोजाना 3000 – 4000 तक पैसा कमावो।
बिजनेस आईडिया : आजकल के युवा नौकरी से ज्यादा खुद का बिजनेस शुरू करने में दिलचस्पी दिखा रहे है । लेकिन बहुत से लोग बिजनेस शुरू करें के बारे में सोचते तो है लेकिन उनको समझ में नहीं आता क्या बिजनेस करे । लेकिन बहुत से लोग बिजनेस शुरू करने के बारे में सोचते है। जिसमे राजस्व तो बहुत होगा लेकिन पूंजी कम लगेगी । लेकिन आज हम आपको ऐसे बिजनेस के बारे में बता रहे है जिसको आप सिर्फ 5000 रुपये लगाकर शुरू करे ये बिजनेस।और रोजाना 3000 – 4000 तक पैसा कमावो। ये बिजनेस चाय पाउडर बेचने का है ।
हमारे देश में सभी चायो पीनेवालों का चाहता वर्ग है । सुबह की शुरुवात तो चाय से ही होती है। कुछ लोग तो सुबह ,दोपहर , शाम और रात को भी चाय पीना पसंद करते है । इसलिए ये बिजनेस बहुत अच्छी इनकम देता है । लोग आमिर या गरीब हर कोई इस चाय पाउडर के उत्पाद का उपयोग करता है ।
चाय की पत्तियों की खेती हमारे देश में कई हिस्सों में की जाती है । आसाम और दार्जिलिंग में चाय के पत्तियों का अच्छा उत्पादन होता है । विदेश में भी इसकी मांग है । तो आईये अब इस चाय पावडर की अन्य व्यावसायिक जानकारियों पर विचार करते है ।
कैसे करे चाय पाउडर का बिजनेस
इस बिजनेस को आप कई तरह से कर सकते है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप बाजार में खुला चाय भी बेच सकते है ।। बाजार में दुकान में रखकर आप कलछली चायपत्ती को थोक और खुदरा में बेच सकते है । बड़े शहरों में ये बिजनेस अच्छा चल रहा है । इसके आलावा कई ब्रांडेड कंपनिया ओपन टी लीफ फ्रेंचाइजी भी ऑफर करती है ।
आप फ्रेंचाइजी लेकर भी यह बिजनेस शुरू कर सकते है । इसके लिए बड़े बजट की जरूरत होगी । लेकिन कही जगह ये फ्रेंचाइजी कम बजट में भी मिल सकती है । और बिक्री पर अच्छा कमीशन भी मिलता है । अगर आप किसी दुकान या किसी ब्रांडेड कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर यह बिजनेस नहीं कर सकते तो , आप घर से चाय पत्ती बेचने का बिजनेस कर सकते है । या चाय पत्ती को अलग अलग साइज के प्लास्टिक पैकेट में पैक करके शहरों या छोटे गावो में घर घर जाकर भी बेच सकते है ।
जो की सस्ता होने के कारन लोगो को पसंद आएगा । और आप इसमें कुछ अलग अलग तरह के फ्लेवर मिलाके खुद की ब्रांडिंग बनाकर भी ये चाय पाउडर बिक सकते है ।
आप प्रतिमाह कितना कमाएंगे चाय पाउडर के बिजनेस से
चाय पाउडर की कमत दिन – ब – दिन बढाती जा रही है । मार्केट में बहुत सारी कंपनिया भी चाय पाउडर के बिजनेस में लेके एक दूसरे के प्रतियोगिता में खड़े है । आसाम और दार्जिलिंग में चाय पाउडर की कीमत 140 से 180 रुपये प्रतिकिलो ग्राम बेचीं जाती है । और इस चाय पत्ती को आप होलसेल रेट में लेके बाजार में 300 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से बेच सकते है। अगर आप शुरुवात में प्रतिदिन 10 किलो की चाय की पत्तिया बेचते हो तो तो आपको प्रतिदिन 3000 रुपये की कमी होगी।
इस लिहाज से आप हर महीने 90000 रुपये तक कमा सकते है । लेकिन इसके लिए बड़ी बाजारपेठ और आपकी कड़क मेहनत भी उतनी जरूरी है । यदि आपको अपनी चाय का एक ब्रांड बनाना चाहते है , तो आपको अपनी कंपनी को पंजीकृत करना होगा और अच्छी गुणवत्ता वाली पैकिंग करनी होगी ।
बिजनेस में शुरुवात को आपको मेहनत करनी पड़ेगी उसमे मार्केटिंग के लिए आपको समय देना होगा । बिजनेस के सफलता के लिए आपकी मेहनत के साथ साथ आपके प्रोडक्ट की गुणवत्त्ता भी उतनी जरूरी होती है ।
(नोट : ये जानकारी आपके जानकारी के लिए है । कोई भी निर्णय लेने से पूर्व आप अच्छे से इसके बारे में मार्केट से और अधिक जाने । आपके कोई वित्तीय नुकसान के लिए लाइफटाइमखबर .कॉम जिम्मेदार नहीं होगा )