लगातार 6 महीने से दे रहा ये शेअर बंपर रिटर्न । शेअर की कीमत सिर्फ 4 रुपये ।
PENNY STOCK : शेअर मार्केट में गुरुवार के दिन आईटी क्षेत्रों से सम्बंधित काफी तेजी देखने को मिली। बाजार में बहरी उतार – चढाव के बिच गुरुवार को आईटी सेक्टर की कंपनी बीएलएस इंफोटेक के शेअरों में बड़ी तेजी दर्ज की गयी। दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद कंपनी के शेअरों में तेजी आई है ।लगातार 6 महीने से दे रहा ये शेअर बंपर रिटर्न । शेअर की कीमत सिर्फ 4 रुपये । सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन बीएलएस इंफोटेक के शेअरों पर निवेशकों की भरी गिरावट रही ।
बीएलएस इंफोटेक शेअर ने 5 प्रतिशत के ऊपरी पर सर्किट को छुआ।और देर से कारोबार में 4.03 रुपये पर बंद हुआ ।12 फरवरी को ये शेअर 4.69 रुपये पर पंहुचा गया था । यह शेअर का 52 हप्ते का उच्चतम स्तर है ।
कंपनी संचालन
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर सुविधा उपलब्ध करने वाली निजी कंपनी बीएलएस इंफोटेक की स्थापना वर्ष 1985 में हुई थी । यह कंपनी कोलकाता शहर में स्थित है । और हालाँकि इस कंपनी के शेअर स्टॉक ने सप्ताह की अवधि में बीएसई इंडेक्स पर लगातार रिटर्न दिया है । निवेशकों ने 2 सप्ताह में 30 प्रतिशत से अधीक रिटर्न दिया है । एक महीने का रिटर्न भी 30 फीसदी के आसपास रहा । तीन और छह महीने की अवधि में रिटर्न क्रमश : 90 प्रतिशत और 140 प्रतिशत से अधिक था ।
शेअर धारिता पैटर्न का विवरण
दिसंबर तिमाही के शेअर होल्डिंग पैटर्न की बात करे तो प्रमोटर्स के पास 59.11 फीसदी शेअरहोल्डिंग है और पब्लिक शेअरहोल्डिंग 40.89 फीसदी है । कंपनी के प्रमोटर सुशिल कुमार सरोगी है । और उनके पास मौजूद शेअरों की संख्या 1,11,14,438 है । यह 2.54 फीसदी हिस्सेदारी है । इसके अलावा प्रमोटर ग्रुप के पास कंपनी के 56.57 फीसदी शेअर है ।