रेलवे के इन शेयरों पर लग गया ब्रेक; अब शेअर बेचने के लिए निवेशकों की लगी लाइन।

 रेलवे के इन शेयरों पर लग गया ब्रेक; अब शेअर बेचने के लिए निवेशकों की लगी लाइन।

रेलवे

 

रेलवे के इन शेयरों पर लग गया ब्रेक; अब शेअर बेचने के लिए निवेशकों की लगी लाइन।

रेलवे स्टॉक्स : IRFC और RVNL  पिछले कुछ दिनों में रेलवे के स्टॉक में काफी तेजी देखने को मिली थी । रेलवे के RVNL और IRFC के शेअरों ने पिछले  सप्ताह निवेशकों को बहुत  दौड़ाया लेकिन अब इन रेलवे के शेअर पर लग गया ब्रेक। अब  इन शेअरों में गिरावट देखने को मिल रही है । अब इस रेलवे  के शेअर दोनों शेअर पटरी से उतर गए  है ।

सोमवार को रेल विकास निगम यानि की RVNL  के शेअर 8 फीसदी से गिर चुके है। अब उस शेअर की कीमत  सोमवार को 229.80 रुपये पर बंद हुए  है ।  साथ ही IRFC  का भी कुछ ऐसा ही हाल  है । इंडियन रेलवे फायनान्स कॉर्पोरेशन यानि IRFC के शेअर भी करीब 10 फीसदी से गिर चुके है । अब इस शेअर की  किंमत सोमवार को  133  पर बंद हुई है । अब  रेलवे के इन शेयरों पर लग गया ब्रेक; अब शेअर बेचने के लिए निवेशकों की लगी लाइन।

RVNL में पिछले 5-6 दिनों में काफी गिरावट आ रही है । और इस वजह से निवेशक शेअर बेचने के लिए बाजार में उतर गए है । अपना प्रॉफिट बुक करने के हेतु सब रेलवे शेअरों के  निवेशकों की लाइन लग गयी है । और इस वजह से बहुत तेजी से गिरावट देखनेको मिल ही है । पिछले 5 दिनों में रेल विकास निगम के शेअर 13 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली ।

और साथ ही इंडियन रेलवे फायनान्स कॉर्पोरेशन के शेअर में 11 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आयी है । इस साल के प्रदर्शन की  बात करे तो इस गिरावट के बावजूद आईआरएफसी  ने करीब 39 फीसदी का रिटर्न दिया है । और देखा जाये तो  दूसरी और रेल विकास निगम में 30 फीसदी से अधिक वृद्धि हुई है ।

शेयर बाजार  में  रेल विकास निगम का 52 सप्ताह का  उच्चतम स्तर 345.50 रुपये है । और 52 सप्ताह का निचला स्तर 56.05 रुपये है । और साथ में इंडियन रेलवे फायनान्स कॉर्पोरेशन का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 192.80 रूपये है और निचला स्तर 25.40 रुपये है ।

  • इंडियन रेलवे फायनान्स कॉर्पोरेशन का  शेयर मूल्य का इतिहास  देखे तो , IRFC(इंडियन रेलवे फायनान्स कॉर्पोरेशन) के इस शेअर ने अपने निवेशकों को भरी मुनाफा दिया है । पिछले एक साल में देखा जाये तो 360 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी देखने को मिली है । और अगर 3 साल की बात करे तो इस शेअर ने 3 साल में 456 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है ।
  • रेल विकास निगम का शेअर मूल्य का इतिहास देखे तो ,RVNL (रेल विकास निगम) इस शेयर ने अपने निवेशकों को छप्परफाड़ मुनाफा दिया है । पिछले एक साल की बात करे तो , एक साल में इस शेअर ने अपने निवेशकों को 239 फीसदी तक का मुनाफा दिया है । और 5 साल का देखा जाये तो ,  पिछले 5 साल में इस शेअर ने 1089 फीसदी तक की  बढ़ोत्तरी हुई है ।

इन शेअरों में क्यों आ रही गिरावट

रेलवे

इन रेलवे शेअरों में जो  गिरावट आप देख रहे है उसका कारण ये है की , रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर  कंपनी ने दिसंबर 2023 को सप्ताह तिमाही के लिए अपने स्टैंडअलोन  शुद्ध लाभ में 4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की । और  कंपनी को तीसरी तिमाही में 326  करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है । कंपनी ने पिछले साल इसी समय में 341  करोड़ रुपये की कमाई की थी । और दूसरी बाजु से देखा जाये तो इंडियन रेलवे फायनान्स कॉर्पोरेशन( IRFC) का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 1.7 प्रतिशत से घटकर 1604 करोड़ रुपये रहा । पिछले साल इसी समय में कंपनी  का शुद्ध लाभ 1633  करोड़ रुपये था ।

(नोट – विशेषज्ञो  दीई  गयी हुयी राय ,  शिफारिशें , सुझाव और विचार उनके अपने है ,  लाइफटाइमखबर.कॉम  के नहीं है । यह सिर्फ शेअर के प्रदर्शन के बारे में जानकारी प्रदान करता है । यह निवेश करने की सलाह नहीं है । शेयर मार्किट में निवेश एक जोखिमों  के अधीन होती है । तो निवेश  करने  से पहले इस क्षेत्र के जानकार या विशेषज्ञ से सलाह लेना जरूरी है )

Leave a Comment

404 Page not found कब दिखाई देता है शेयर मार्केट से रोज पैसे कैसे कमाए ? शेयर बाजार में ऑपरेटर कौन होते है ? ये 5 बातें एक पत्नी अपने पति से चाहती है ? शेयर बाजार में ट्रेडिंग 4 प्रकार की होती है ?