Site icon Lifetimekhabar

404 Error क्या है। 404 Page not found कब दिखाई देता है ।

Table of Contents

Toggle

404 Error क्या है। 404 Page not found कब दिखाई देता है ।

404 Error : आजकल बहुत लोग इंटरनेट का उपयोग करते है । मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप का उपयोग करते समय आपने कभी गूगल क्रोम का उपयोग भी किया होगा। हमें जो भी कुछ जानकारी चाहिए होती है तो सबसे पहले हैं गूगल क्रोम पे जाकर जो जानकारी हमें चाहिए  वो सर्च करते है।तो उनमे से कोई कोई लोग सर्फिंग  करते है । लेकिन  सर्फिंग करने के समय कई बार उस वेबसाइट हम जब क्लीक करते है तो वेबसाइट खुलती नहीं है ।

आप बहुत बार खोलने का प्रयास करने के बाद भी वो वेबसाइट खुलती नहीं है ।उसपर 404 Error या 404 Page not found  ऐसा दिखाई देता है । लेकिन आपको पता है क्या क्यों ऐसा दिखाई देता है।और क्या है इसके पीछे कारण, आईये हम आपको इसके बारे में विस्तृत से बताते है ।404 Error क्या है। 404 Page not found कब दिखाई देता है ।

404 Error क्या है

404 Error  ये एक HTTP  स्टेटस  कोड है । यह वेब सर्वर द्वारा भेजा जाता है । जब कोई व्यक्ति इंटरनेट पे कोई कंटेंट सर्च करता है। तो उसकी रिक्वेस्ट गूगल के सर्वर पे भेजी जाती है।और यूज़र्स को उससे जुड़े जवाब दिए जाते है । लेकिन जब गूगल को उत्तर नहीं मिल पाता तो डिस्प्ले पर 404 ERROR दिखाई देती है ।

HTTP  इस कोड का  उपयोग वेबसाइट डेवलोपमेंट में किया जाता है । इसके आलावा बहुत सारे यूज़र्स और ग्राहक उसको साइड मिस्टेक भी बोलते है । जिसमे यूज़र गलत यूआरएल टाइप करता है , या जिस पेज को वह ढूंढ रहा था उसे या तो हटा दिया गया है, या वेबसाइट से हटा दिया गया है ।

404 Page not found कब दिखाई देता है

कंप्यूटर स्क्रीन पर ऐसा दिखने के कई कारण हो सकते हैं जैसे की ,

1.आप जो कीवर्ड खोज रहे हैं वह गलत है।

2.हो सकता है कि आपके द्वारा खोजा गया कीवर्ड वेब पर मौजूद न हो।

3.हो सकता है कि जिस लिंक को खोजा जा रहा है उसे हटा दिया गया हो।

4.आप जिस वेबसाइट की तलाश कर रहे हैं वह बंद हो सकती है, सेवा से बाहर हो सकती है, या उसमें कोई त्रुटि हो सकती है।

5.जिस वेबसाइट तक आप पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं उसके सर्वर में कोई त्रुटि हो सकती है।

404 Error या 404 Page not फाउंड के कई कारण हो सकते है । यदि आप ऐसी सामग्री खोज रहे है  जिसकी आपके सर्वर द्वारा अनुमति नहीं है । तो आपको इस प्रकार की त्रुटि दिखाई दे सकती है  । 404 Error  एक नेटवर्क संचार प्रोटोकॉल त्रुटि है ।

इसके अलावा 404 Error के अनेक प्रकार के मेसेज हो सकते है जैसे की , 404 Error , Error 404 not found , Error 404, 404  page  not found , 404 फाइल और डायरेक्टरी नॉट फाउंड ,  http 404 not found ऐसे कई तरह के मैसेज आपको देखने को मिल सकते है ।

Exit mobile version