शेयर बाजार में ट्रेडिंग 4 प्रकार की होती है ?

इंट्राडे ट्रेडिंग

इंट्राडे  ट्रेडिंग में सुबह 9.15 से लेके 3.30 दोपहर तक शेयर को खरीदकर उसे बेचना होता है.

पोजिशनल ट्रेडिंग

ट्रेडिंग में शेयर को लम्बे समय के लिए जैसे की कुछ दिन या कुछ महीने शेयर को लेके होल्ड करना होता है.

स्कैल्पिंग ट्रेडिंग

यह ट्रेडिंग  कुछ सेकंड या मिनिटो में  ही की जाती है.इसमे पूरा दिन या घंटो तक इंतजार नहीं करना पड़ता है

स्विंग ट्रेडिंग

आनेवाले समय में भाव ऊपर जाके प्रॉफिट हो सकता है।ये सोचकर कुछ दिन या कुछ हप्तो के लिए ये शेयर को रख लिया जाता है