Site icon Lifetimekhabar

इंस्टाग्राम स्कैम : इंस्टाग्राम को हैक करने का एक नया तरीका। आजसे ही फॉलो करो ये 5 टिप्स वरना पछताओवोगे।

इंस्टाग्राम स्कैम : इंस्टाग्राम को हैक करने का एक नया तरीका। आजसे ही फॉलो करो ये 5 टिप्स वरना पछताओवोगे।

इंस्टाग्राम स्कैम  : इंस्टाग्राम ये एक सोशल  मीडिया का बहुत ही लोकप्रिय एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन की तरह कई सोशल मीडिया के एप्लीकेशन है। लेकिन इंस्टाग्राम अभी बहुत ही चर्चे में है । लोग इस एप्लीकेशन के माध्यम से अपना बिज़नेस का प्रमोशन करते है। तो कोई अपने विडिओ बनाके इंस्टाग्राम पे अपलोड करते है। लेकिन हैकर्स आपके पीछे ही बैठे रहते है । वो मौका देखते है की इस अकाउंट पे कब हल्ला करे ।

इंस्टाग्राम स्कैमर्स ने लोगो को धोखा देने का एक नया और तरीका ढूंढा लिया  है । अब इंस्टाग्राम पे कंटेंट शेयर करने वालो को धोखा दिया जा रहा है । यदि आप भी इंस्टाग्राम पे सामग्री साझा कर रहे है, तो निन्मलिखित  युक्तियों का पालन करना सुनिश्चित करे । इंस्टाग्राम स्कैम : इंस्टाग्राम को हैक करने का एक नया तरीका। आजसे ही फॉलो करो ये 5 टिप्स वरना पछताओवोगे।

इंस्टाग्राम हैकर्स से इन सुझावों से सुरक्षित रहे।

इंस्टाग्राम पे हैकर्स ने लोगो को धोखा देने के लिए नए तरीके ढूंढे है । और लोग भी इसका शिकार बन रहे है । इंस्टाग्राम पर लोगो के अकाउंट हैक एक नया तरीका सामने आया है। यदि आप अपने इंस्टाग्राम को इन धोखेबाजो से बचाना कहते हो तो ये जरूरी है की आप सतर्क रहे । और कुछ ऐसी बातें है अगर वो बातें आप जानोगे तो आप इस स्कैम से बच सकते है।

धोखेबाजो ने अब इंस्टाग्राम पे कंटेंट और पोस्ट करने वालो को निशाना बनाना शुरू किया है । स्कैमर्स इंस्टाग्राम यूज़र्स को दिखावा करते है की , उन्हें इंस्टाग्राम से संदेश प्राप्त हो रहे है । संदेश में ये कहा गया है की  हमें आपके अकाउंट  पर कुछ ऐसी सामग्री मिली है जो की हमारे कायदे कानूनों का उल्लघन करती है । हमें बताया गे है की आपका अकाउंट अगले 24 घंटे में बंद कर दिया  जायेगा ।

इन्स्टाग्राम अकाउंट हैक घोटाला :  यदि आपको ऐसा लगता है की हम आपको गलत बता रहे है, तो आप कॉपीराइट आपत्ति फॉर्म भर सकते है । इस फॉर्म को भरने के लिए एक लिंक भी साझा  किया गया है ।( STAY SAFE  FROM HACKERS  TIPS) , एक संदेश दिखाई देता है । जिस यूज़र के अकाउंट पे बड़ी संख्या में फॉलोवर्स है वो यूज़र इस संदेश आने के बाद डर सकते है । हैकर्स इसीका फायदा लेते है । इस अनजान  लिंक  पे क्लिक करने के बाद यूज़र्स का  अकॉउंट हैक हो जाता  है ।

अगर आपको लगता है की आपका अकॉउंट हैक हुआ है तो आप इंस्टाग्राम सपोर्ट टीम के साथ संपर्क करे । और उन्हें बताये की आपका अकाउंट इस प्रकार से हैक हुआ है । आपको सपोर्ट टीम से ही मदद मिल सकती है ।

इंस्टाग्राम स्कैम : इंस्टाग्राम को हैक करने का एक नया तरीका। आजसे ही फॉलो करो ये 5 टिप्स वरना पछताओवोगे।

इस इंस्टाग्राम  स्कैम से बचने के लिए कुछ जरूरी सुझाव :

1.मजबूत  पासवर्ड :

अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए आपके अकाउंट का पासवर्ड मजबूत रखे ।

2.आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग करे :

यदि ब्राउजर के माध्यम से इंस्टाग्राम का उपयोग कर रहे है,  तो सावधान रखे की धोकेबाज नकली लॉगिन पेज बनाते है । इसलिए आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग करे ।

3.क्लिक न करे : 

यदि आपको आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पे कोई अनजान मेसेज या लिंक पे क्लिक न करे ।

4.विवरण साझा न करे :

किसी भी अजनबी के साथ व्यक्ति के साथ आपके इंस्टाग्राम अकाउंट का यूज़रनेम और पॉसवर्ड साझा न करे ।

5.दो तरीको से प्रमाणीकरण :

कई एप्स अब सुरक्षा के लिए उपयोगकर्ताओं को दो – कारक प्रमाणीकरण प्रदान करते है । एप की सेटिंग में जाकर  इस फीचर को ऑन करे ।

 

इसी प्रकार से आप अपने इंस्टाग्राम  स्कैम से अपने अकाउंट को बचा सकते है । और आपके साथ स्कैम होने के लिए रोक सकते है ।

 

 

 

Exit mobile version