Site icon Lifetimekhabar

आप 5 लाख का एसबीआई से कार लोन लेते हो तो आपको कितने रुपये की किश्त चुकानी होगी ? पूरी गणना पढ़िए ।

आप 5 लाख का एसबीआई से कार लोन लेते हो तो आपको कितने रुपये की किश्त चुकानी होगी ? पूरी गणना पढ़िए ।

एसबीआई कार लोन :  एसबीआई देश के अग्रणी पीएसबी में से एक है ।एसबीआई  आपके नयी कार के  वित्तपोषण पर सर्वोत्तम सौदे प्रदान करता है । पीएसबी  बेशक एसबीआई सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक है । यह बैंक अपने ग्राहकों  को सबसे सस्ती ब्याज दरों पर कई तरह के लोन उपलब्ध कर रहा है । एसबीआई बेहतर ब्याज दरे, सबसे  कम ईएमआई लगत , कम कागजी करवाई आदि देते है । अगर आप 5 लाख का एसबीआई से कार लोन लेते हो तो आपको कितने रुपये की किश्त चुकानी होगी ? पूरी गणना पढ़िए ।

बैंक की तरफ से गोल्ड लोन , होम लोन , एजुकेशन लोन , पर्सनल लोन और कार लोन आदि प्रकार के लोन ग्राहकों को दिए जाते है । इसमें से कई तरह के लोन सस्ते दरों  में ग्राहकों को उपलब्ध कराये जा रहे है । इसी बिछा अगर आप एसबीआई से कार लोन लेना कहते हो तो ये खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है ।अगर आप 5 लाख का एसबीआई से कार लोन लेते हो तो आपको कितने रुपये की किश्त चुकानी होगी  इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तृत में देंगे ।

कार  लोन के लिए एसबीआई कितना ब्याज लेता है : भारतीय स्टेट बैंक कार लोन के लिए 8.85 से 9.70 की ब्याज दर ले रहा है । जिन ग्राहकों की  सिबिल स्कोर अच्छी है । उन ग्राहकों के लिए एसबीआई  कम ब्याज दर पर कार लोन उपलब्ध  कर रहा है । यदि किसी  ग्राहक  का सिबिल स्कोर 750 से अधिक है । तो ऐसे ग्राहक एसबीआई से  8.85 से ब्याज दर पर कार लोन प्राप्त कर सकते है ।

इसके बारे में हम ये जानने वाले है, की 8.85 की ब्याज दर पर 5 साल के लिए अगर ग्राहक 5 लाख रूपये कार लोन मिलने पर  उसको कितनी मासिक किश्त  चुकानी होगी।  यह की ग्राहक को इस कार लोन लेने के बाद महीने के साथ बैंक में  इएमआय के स्वरुप में कितना  पैसा भरना  पड़ेगा ।

एसबीआई से 5 लाख के कार लोन के लिए कितनी मासिक किश्त चुकानी पड़ेगी

अगर एसबीआई से 5 साल के अवधि के लिए 8.85% ब्याज दर पर  5 लाख का लोन मिलता है, तो 10 हजार 343 रुपये मासिक किश्त  बँक को देनी होगी। इन पांच सालोंके  दौरान कर्जदार को 1 लाख 20 हजार 569 रुपये का  बँक को ब्याज  देना होगा । यानि 5 लाख के कार लोन के लिए  ग्राहकों को  छह लाख 20 हजार 569 रुपये चुकाने होंगे। इस गणना में मूल राशि और ब्याज की राशि इन  दोनों  को मिलाकर छह लाख 20 हजार 569 रुपये ग्राहक को बँक में देने होंगे ।

एसबीआई कार लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज आपको लोन लेने के लिए पहले बैंक में जमा करने होंगे।

वेतनभोगी व्यक्ति के लिए आवश्यक दस्तावेज :

अवैतनिक व्यक्ति के लिए आवश्यक दस्तावेज :

कृषि व्यक्ति के लिए आवश्यक दस्तावेज :

(नोट : ये जानकारी सिर्फ आपके जानकारी के लिए है । लोन लेने से पहले बैंक में जरूर पूछताछ करे , बैंक के नियम बदलते रहते है । और एसबीआई बैंक में ही संपर्क करे)

Exit mobile version