ADANI GREEN ENERGY शेयर की कीमत 9% से अधिक बढ़ गई। कंपनी से SECI के साथ बिजली खरीद सौदा करने के बाद देखने को मिली तेजी ।
ADANI GREEN ENERGY SHARE PRICE : शेयर मार्केट में आपने अदाणी कपनी का नाम कई बार सुना होगा । उसी अदाणी ग्रुप की कंपनी ADANI GREEN ENERGY SHARE PRICE में 14 मार्च 2024 को 9 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है । अदाणी ग्रीन की सहायक कंपनी ने सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया (SECI) के साथ बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद , पिछले सत्र के भारी घाटे की भरपाई करते हुए । आज गुरुवार 14 मार्च 2024 को 9 % से अधिक छलांग लगाई इस वजह से इस शेअर में हमें तेजी देखने को मिली । ADANI GREEN ENERGY शेयर की कीमत 9% से अधिक बढ़ गई। कंपनी से SECI के साथ बिजली खरीद सौदा करने के बाद देखने को मिली तेजी ।
ADANI GREEN ENRGY भारतीय रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी है। यह भारत के प्रतिष्ठित अदाणी ग्रुप का एक हिस्सा है। कंपनी का मुख्यालय अहमदाबाद, गुजरात में स्थित है। कंपनी सौर ऊर्जा परियोजना संचालित करती है, जो दुनिया के सबसे बड़े सौर फोटोवोल्टिक प्लांट्स में से एक है। ADANI GREEN ENRGY की स्थापना 23 जनवरी 2015 में हुई थी। कंपनी की स्थापना के बाद AGEL और आईनॉक्स विंड ने साथ मिलकर मध्य प्रदेश के लाहौरी में 20 मेगावॉट की क्षमता की पवन ऊर्जा परियोजना स्थापित की थी।
ADANI GREEN ENERGY ने कहा की उसकी सहायक कंपनी अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी फिफ्टी नाइन लिमिटेड ने 534 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजनाओं की आपूर्ति के लिए SECI के साथ बिजली खरीद समझौता (पीपीए) किया है। इस वजह से अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का कूल रीन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट पोर्टफोलियो की क्षमता 21778MWac तक का हो गया है ।
11 मार्च के दिन , अदानी ग्रीन एनर्जी कंपनी ने ये घोषणा की थी की उसने गुजरात के खावड़ा में दुनिया के सबसे बड़े नवीकरणीय ऊर्जा पार्क में 1,000 मेगावाट सौर ऊर्जा की संचयी क्षमता का संचालन किया है। इसके साथ ही कंपनी ने 9,478 मेगावाट की परिचालन क्षमता हासिल कर ली। पिछले साल सूत्रों ने कहा था की इस तरह कंपनी कूल मौजूदा रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता अभी 20434 मेगावाट है । इस साल 2030 तक बढाकर 45000 मेगावाट यानि 45 गीगावाट तक लेके जाने का लक्ष्य है।
बुधवार के दिन अदाणी ग्रीन शेयरों में 9 प्रतिशत से ज्यादा भारी गिरावट देखने को मिली , पिछले सत्र अदाणी ग्रुप के सभी शेअर भारी बिकवाली के दबाव में थे । हालाँकि अदाणी ग्रीन के शेयरों ने नुकसान की भरपाई की और गुरूवार के दिन अदाणी ग्रुप के अन्य शेयरों में तेजी के साथ मजबूत बढ़त के साथ कारोबार किया । अदाणी ग्रीन के शेयर की कीमत पिछले तीन महीनों में 24% बढ़ी है, जबकि स्टॉक ने एक साल में 165% का शानदार रिटर्न दिया है। 2023 दिसंबर को सप्ताह तिमाही में । ADANI GREEN ENERGY ने 256 रुपये करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया ।
(नोट : यह मुहैया जानकारी या इस लेख को सिर्फ आपके जानकारी के लिए लिखा गया है । शेअर मार्केट में निवेश करना एक जोखिम के अधीन होता है । लाइफटाइमखबर . कॉम से आपको इसमें निवेश करने की सलाह नहीं दिए जाती। कभी भी मार्केट में निवेश करने से पहले कोई एक्सपर्ट हो उसकी राय जरूर लीजिये । आपके कोई भी वित्तीय नुकसान के लिए लाइफटाइमखबर . कॉम जिम्मेदार नहीं होगा ।)