निवेशकों को बहुत कम समय में ये शेयर कर रहा मालामाल।

Table of Contents

निवेशकों को बहुत कम समय में ये शेयर कर रहा मालामाल।

इरेडा यह भारत सरकार  के नवीन एंव नवीकरणीय  ऊर्जा मंत्रालय के प्रशासनिक के नियंत्रण में अधीन कार्यरत एक मिनीरत्न प्रकार की कंपनी है । इसका उद्देश्य नए और नवीकरणीय स्तोत्रों के माध्यम से बिजली या ऊर्जा उत्पन्न करने  और ऊर्जा दक्षता के माध्यम से  ऊर्जा संरक्षण के लिए  विशिष्ट  योजनाओ और परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता देना। इरेडा का आदर्श वाक्य “हमेशा के लिए ऊर्जा है “

बहुत कम समय में ये शेयर कर रहा मालामाल।

 

IREDA  Share  Price :

इंडियन रिन्युएबल  एनर्जी   डेव्हलपमेंट  एजन्सी  लिमिटेड शेअर में पिछले दिन से तेजी देखने को मिल रही है।  पिछले 2 महीने पहले इस कंपनी का आईपीओ भी 32 रूपये कीमत पर आया था ।

आज कंपनी के शेअर की प्राइस  195 रूपये कीमत तक पहुंच गयी है । इस शेयर में तेजी का कारण ये है की, अर्थमंत्री  निर्मला सीतारामन ने बजट में सौरऊर्जा के  दौरान बड़ी घोषणा की है। उसकी  वजह से निवेशकोने ने आज इस  शेयर में  बड़ी मात्रा में खरीददारी किए है।उस वजह से आज 2 फरवरी 2024 को इस शेयर में 4.98 फीसदी बढ़कर 190 रूपये कीमत पर  खुलकर 195 रूपए  कीमत पर ट्रेड कर रहे  है।

गुरुवार के दिन भी इस  इरेडा कंपनी के शेयर की कीमत 5  फीसदी के साथ खुलकर 190.95 रूपये कीमत पर खुला था। निवेशकों को बहुत कम समय में ये शेयर कर रहा मालामाल। 

 

  • बजट में अर्थमंत्री  की का ये कहना है की , भारत में 1 कोटि घर के ऊपर सोलर रुफटॉफ बिठाने वाले है । इससे सौरऊर्जा निर्मित करनेवाले है । उससे 300 यूनिट मुफ्त में बिजली और 15 से लेके 18 हजार रूपये महीने का आय मिल सकता है । सरकारने इस 2024 के बजट में किसानों के लिए बढ़े निर्णय घोषित किये है ।

 

  • जीसीएल ब्रोकिंग के रिसर्च एनालिस्ट  ने ये शेयर खरीदने की शिफारस की है । उनका  यह कहना है की  “राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठापना के बाद नरेंद्र  मोदी जी ने सूर्योदय योजना की  घोषणा की है” इस योजना के अंतर्गत 1 कोटि घर के ऊपर सौरऊर्जा सयंत्र बिठाने वाले है। इस वजह से इस इरेडा कंपनी की  आय  बढ़ सकती है। निश्चित रूप से इस प्रोजेक्ट से इरेडा कंपनी को फायदा होगा । कुछ दिनों कुछ आनेवाले महीने में इस कम्पनी के शेअर की कीमत 240 रुपये तक जा सकती है ।
  • निवेशकों को बहुत कम समय में ये शेयर कर रहा मालामाल। 

 

  • इंडियन रिन्युएबल  एनर्जी   डेव्हलपमेंट  एजन्सी लिमिटेड  इस कम्पनी के आईपीओ  सबक्रिप्शन 21 नवंबर 2023 को खुला था । इसमें कंपनी ने अपनी कीमत 30 -32 रुपये  निश्चित कियी थी ।29 नोवेम्बर 2023 को इस इरेडा कंपनी के शेअर 50 रुपये पर सूचीबद्ध हुए थे । इस वजह से इस कंपनी के शेयर में काफी तेजी आयी और आज इस इरेडा कंपनी के शेयर 195 रुपये कीमत पर पहुंच गए । ओर इस शेअर कीमत 240 तक पंहुच सकती है ।

 

  • इस कंपनी का बाजार का पूंजीकरण  48,823.25  कोटी रुपये  है । इरेडा कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दोनों प्लॅटफॉर्म पे लिस्ट हुए थे । इसमें एनलिस्ट 139 रुपये कीमत पर  स्टॉपलॉस लगाने की सलाह दी है ।

(नोट – ये निवेश करने की सलाह नहीं है।शेयर बाजार में जोखिम होती है। इसलिए आप शेयर बाजार के जो एक्सपर्ट है। उनकी सलाह लेके ही निवेश करिये )

Leave a Comment

404 Page not found कब दिखाई देता है शेयर मार्केट से रोज पैसे कैसे कमाए ? शेयर बाजार में ऑपरेटर कौन होते है ? ये 5 बातें एक पत्नी अपने पति से चाहती है ? शेयर बाजार में ट्रेडिंग 4 प्रकार की होती है ?