2024 में ये बिज़नेस तो आप लाखो रुपये कमावोगे ।

2024 में ये बिज़नेस तो आप लाखो रुपये कमावोगे ।

लाखो रुपये कमावोगे।

 

हेलो दोस्तों, अगर आपको बिझनेस  शुरू करना है। लेकिन वो कैसे शुरू करे और कहा करे इसके बारे में आज आपको बताएँगे। बिझनेस शुरू करने से पहले आपको कुछ बातो पे ध्यान देना चाहिए जैसे की, जो भी बिझनेस आप करनेवाले हो उसकी आपको  कितनी जानकारी है। और उसकी सच में मार्किट में  मांग है। बिझनेस में  मांग और आपूर्ति याने ( डिमांड एंड सप्लाई ) कितना है ये देखना बहुत जरुरी होता है। अगर आप कोई प्रोडक्ट बेचने वाले हो तो क्या आप जहा बिझनेस शुरू करने वाले हो वहा उसकी मांग  है। आप जिस जगह वो बिझनेस शुरू करनेवाले है उस जगह और कोई प्रतिस्पर्धी है। इन बातो का खयाल जरूर रखिये ,तो आपका बिझनेस लाभदायक होने संभावना है। इस नए साल 2024 में करोगे ये बिझनेस तो आप लाखो रुपये कमावोगे। 

डिजिटल मार्केटिंग –

डिजिटल मार्केटिंग आपने बहुत बार सुना होगा, लेकिन क्या होता है ये डिजिटल मार्केटिंग। इसका अर्थ सरल भाषा में आपको समझायेंगे ,की डिजिटल मार्केटिंग  का मतलब किसी भी प्रकार की ऑनलाइन बिक्री या उत्पादकों को ऑनलाइन बेचना। बहुत साडी बड़ी – बड़ी कंपनिया और अजेंसिया अपना मार्केटिंग और उत्पादकों की  बिक्री बढ़ने के लिए डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग कर रही है। डिजिटल मार्कटिंग के मदद से आप गूगल पे विज्ञापन चला सकते है ताकि आपके ग्राहक को अच्छा लाभ मिले। उनकी बिक्री अधिक से अधिक बढ़ा सके। आप इसके लिए  यूट्यूब पे जानकारी ले सकते है। आपके पास अगर इसी तरह का ज्ञान  है तो आप डिजिटल मार्केटिंग में अच्छा करियर बना सकते है। अगर आप डिजिटल मार्केटिंग को बिझनेस के रूप में करते हो, तो आप इससे लाखो रुपये कमा सकते हो । इसमें आप खुदकी एजेंसी शुरू कर सकते हो।

ब्लॉगिंग –

ब्लॉगिंग – ब्लॉगिंग एक ऐसा प्रकार है जिसमे आप अपने विचार या अनुभव ,आपको जिस विषय के बारे में अच्छी जानकारी है , उसके ऊपर आप अपने विचार आपने शब्दों में लिखा सकते हो। इस लेख को ब्लॉगिंग कहा जाता है। ये एक वेबसाइट पर लिखकर बनाये जाते है,और लोगो के पास वेबसाइट के माध्यम से पहुचाये जाते है। ब्लॉग बनाके उसपर हर रोज अलग अलग पोस्ट डालना और वो पब्लिश करना। गूगल के माध्यम से ये पोस्ट जितना लोगो के पास पहुंचेगी।या लोग उसको देखेंगे और पढ़ेंगे जीतनी ज्यादा ट्रैफिक आपके ब्लॉग पे आएगी उतनी ज्यादा आप इसमें पैसे कमा सकते हो। इसके लिए आपको डोमेन और होइस्टिंग की जरुरत होती है। इसमें आप थोड़ी बहुत इन्वेस्टमेंट आती है। और पैसा बनाने के लिए आपको  थोड़ा बहुत समय लगता है।अगर आपके ब्लॉग पोस्ट जितने अधिक और बेहतर होते है, उतनी ही आपके वेबसाइट पर आपके टार्गेटेड ऑडियंस द्वारा खोजे जाने की सम्भावना अधिक होती है ।

सोशल मीडिया अकॉउंट व्यवस्थापन  –

आजकल लोग ऑनलाइन बिझनेस  करने में ज्यादा रूचि दिखा रहे  है। इसके लिए अपने प्रोडक्ट की जाहिरात करने के लिए सोशल अकॉउंट पर पेज बनाके उसके माध्यम से जाहिरात बनाते है। ये सोशल मीडिया अकॉउंट पेज सँभालने के लिए जिसको इसके बारे में सब पता है,इसमें विशेषज्ञ है, उसको ये संभालने के लिए देते है। इसमें अलग – अलग लोगो के साथ बातचीत करके आप एक से ज्यादा अकॉउंट का व्यवस्थापन कर सकते है। इसमें आप जो सोशल मीडिया अकॉउंट का मालिक है उनके तरफ से पैसे कमा सकते हो

बिझनेस और फाइनेंस कंसल्टिंग  –  

अगर आपको बिझनेस के साथ साथ फाइनेंस का के बारे  में पता है तो आप इन चीज़ो की कंसल्टिंग करके आप इसमें पैसे कमा सकते हो। आजकल युवा पीढ़ी का कल  बिझनेस के ज्यादा बढ़ गया है ,छोटे छोटे स्टार्ट – अप शुरू करने के लिए  लोगो को पैसो की जरुरत होती है ,उसके लिए  बिझनेस लोन की आवश्यकता होती है। अगर आप के पास इन बातो ज्ञान  है तो आप जरूरमंद लोगो के इन सब चीजों  की जानकारी देकर उनके तरफ से  पैसे कमा सकते हो।

यूट्यूबर –

यूट्यूब एक सोशल मिडिया प्लेटफार्म और विडिओ प्रसारित करने का केंद्र है। इस प्लेटफार्म पे आप आपका अकॉउंट बनाके, इसपर आपके विडिओ बनाके जैसे की  रेसिपीज़, एक्सरसाइज, डान्सिंग और जो भी आपको पसंद है वो क्रिया करते समय वीडियो बनाके डाल सकते हो । अगर आप अच्छे विडिओ डालेंगे और तो लोग उसको देखना पसंद करेंगे। उससे आपके यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर भी बढ़ेंगे।  इसलिए आपको रोज नए नए विडिओ डालना जरुरी होता है। इस माध्यम से आप अच्छी इनकम कर सकते हो। बहुत लोग आज यूट्यूब से लाखो रूपये कमा रहे है।2024 में ये बिज़नेस तो आप लाखो रुपये कमावोगे ।

 

(नोट : ये सब बिझनेस के सम्बंधित आइडियाज है। शुरू करने से पहले आप सभी बातो की जानकारी और रिसर्च करे। )

Leave a Comment

404 Page not found कब दिखाई देता है शेयर मार्केट से रोज पैसे कैसे कमाए ? शेयर बाजार में ऑपरेटर कौन होते है ? ये 5 बातें एक पत्नी अपने पति से चाहती है ? शेयर बाजार में ट्रेडिंग 4 प्रकार की होती है ?