रेलवे से जुड़े शेयरों की तेजी पर आज ब्रेक लग गया ।

रेलवे से जुड़े शेयरों की तेजी पर आज ब्रेक लग गया।

 रेलवे

रेलवे  स्टॉक  : हाल ही में तेजी के बाद मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान रेलवे के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। पिछले हफ्ते में रेलवे से जुडी कंपनियों में काफी तेजी देखने को मिली है। लेकिन मंगलवार को जैसे ही प्रॉफिट बुकिंग आयी। तो शेयरों में काफी गिरावट देखने को मिली है। निवेशकों  ने मंगलवार को रेल विकास निगम, इरकॉन  इंटरनॅशनल, आयआरफसी  से लेकर रेल टेल तक कंपनियों के  शेयर बेचे। इस  बीच अभी बजट की तारीख नजदीक आ रही है। इसी वजह से पिछले कुछ हफ्तों रेलवे से जुड़े इन शेयरों  मे जबरदस्त तेजी देखने को मिली रही है। मंगलवार को इन कंपनियों के शेयर 9 फीसदी  से ज्यादा गिर गए। आज ये  ट्रैन जैसे भागने वाले रेलवे से जुड़े शेयरों की तेजी पर आज ब्रेक लग गया ।

 रेलवे से जुड़े शेयरों की तेजी पर आज ब्रेक लग गया

रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ( Railtail Corporation of India ltd )

बुलेट ट्रैन जैसा दौड़ने वाला रेलटेल शेअर आज 12 फीसदी से ज्यादा गिर गया है। आज सुबह  ये शेयर 446 की कीमत पर खुला। इसने 382  का लोअर सर्किट लगाके 382 कीमत पर बंद हुआ है। दोपहर को उसकी  394 रुपये कीमत थी। पिछले कुछ महीनो मे इस शेयर की कीमत 146 फीसदी बढ़ी है।

रेल विकास निगम लिमिटेड ( Rail Vikas Nigam ltd)

रेल विकास निगम कंपनी के शेयरों में आज  10 फीसदी ला लोअर सर्किट लगा। ये शेयर आज 332 रुपये कीमत पर खुला। इसने 288 रुपये कीमत का लोअर सर्किट लगाके 288 कीमत पर बंद हुआ है। दोपहर  ये शेयर 394 रूपये कीमत पर कारोबार कर रहा था। पिछले 6 महीने में रेल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के शेयरों  में 116 फीसदी का इजाफा हुआ है।

इरकॉन इंटरनॅशनल लिमिटेड (IRCON International  ltd)

इरकॉन 10.63 फीसदी गिरकर 292 पर है। आज ये शेयर 280 रुपये कीमत पर खुला है। दोपहर को ये शेयर 236 पर कारोबार कर रहा था। आज इस शेयर ने 225 रुपये कीमत पर लोअर सर्किट लगाके 231.60 कीमत रुपये पर बंद हुआ।

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( Indian Railway Corporation ltd)

आईआरएफसी की कहानी भी अन्य रेलवे कंपनियों जैसी है। मंगलवार को 9 फीसदी का लोअर सर्किट लगा। आज ये शेयर 187 रुपये कीमत पर खुला है। दोपहर को शेयर 164 रुपये कीमत पर कारोबार कर रहा था। इस शेयर ने 158.80 रुपये कीमत का लोअर सर्किट लगाया है । और 162.50 रूपये कीमत पर आज बंद हुआ । पिछले छे महीने में इस कंपनी के शेयरों में 300 प्रतिशत से अधिक तेजी देखने को मिली है ।

(नोट – ये निवेश करने की सलाह नहीं है।शेयर बाजार में जोखिम होती है। इसलिए आप शेयर बाजार के जो एक्सपर्ट है। उनकी सलाह लेके ही निवेश करिये )

Leave a Comment

404 Page not found कब दिखाई देता है शेयर मार्केट से रोज पैसे कैसे कमाए ? शेयर बाजार में ऑपरेटर कौन होते है ? ये 5 बातें एक पत्नी अपने पति से चाहती है ? शेयर बाजार में ट्रेडिंग 4 प्रकार की होती है ?