इन 5 बातो का ध्यान रखोगे तो आप ऑनलाइन बैंक फ्रॉड से सुरक्षित रहोगे ।
आजकल हमें रोज नए तरीके से सुनाने में आता है। की ऑनलाइन बैंकिंग में फ्रॉड किस तरह बढ रहे है। आज हम आपको बताएँगे की कुछ बाते अगर आप ध्यान रखोगे तो आप इससे बच सकते हो । आईये जानते है क्या है वो तरीके, जिससे आप अगर इन 5 बातो का ध्यान रखोगे तो आप ऑनलाइन बैंक फ्रॉड से सुरक्षित रहोगे ।
इन 5 बातो का ध्यान रखोगे तो आप ऑनलाइन बैंक फ्रॉड से सुरक्षित रहोगे ।
सुरक्षित ऑनलाइन बैंकिंग :
अब पहले ज़माने में जैसा कुछ बैंक का व्यवहार करना हो तो ,आपको बैंक में लंबी कतारों में इंतजार करने की जरुरत नहीं है। प्रौद्योगिकी की बदौलत , बैंकिंग सेवाओं में पहुंचने के लिए इतनी भीड़ नहीं है।आजकल जैसे दिन बदलते जाते है नयी नयी टेक्नोलॉजी आती रहती है।और इसी टेक्नोलॉजी से हर काम आसान होता हमें दिख रहा है। टेक्नोलॉजी ने हमारा ऑनलाइन बैंकिंग का काम आसान किया है। लेकिन इसी वजह से ऑनलाइन बैंकिंग में फ्रॉड की संभावना बढ़ गयी है। इसलिए हमारे लिए यह जानना जरुरी है की इन खतरों से हम कैसे बच सकते है। अगर इन बातो के तरफ आपने ध्यान नहीं दिया तो ,आपको भारी नुकसान झेलना पड़ेगा। जैसे की उदार यात्रा लाभ , पैकेज और बहुत कुछ पेशकश की आड़ में कार्ड के कई मामले सामने आये है। इससे सुरक्षित रहने के लिए अगर आप कुछ बातो का ध्यान रखोगे तो , आपको कोई नुकसान नहीं होगा ।
पॉसवर्ड बदलते रहना :
- आपको आपके डेबिट कार्ड या जो भी ऑनलाइन बैंकिंग अकॉउंट है जिससे आप व्यवहार करते हो ,उनके पॉसवर्ड हर दो या तीन महीने में बदलते रहना। जब भी आप आपका आप अपडेट करोगे तो आपको वो मजबूत बनाना है । काम सरे काम आठ अक्षर लम्बा रखे । जैसे की बड़े और छोटे अक्षरों , संख्याओं और विशेष वर्णो वाला एक मजबूत पासवर्ड बनाइये। इससे आप हैकर्स से बचने की संभावना काम होती है।
- जिस कंप्यूटर पे काम करते हो अगर उस कंप्यूटर से आप कुछ ऑनलाइन व्यवहार करते हो ,तो उस कंप्यूटर पर एंटीवायरस सॉफ्टवेयर इनस्टॉल होना चाहिए। ये एंटीवायरस सॉफ्टवेयर सिर्फ आपके कंप्यूटर पे इनस्टॉल नहीं बल्कि उसको नियमित रूप से अपडेट और सक्षम भी होना चाहिए। यह किसी भी खतरे और दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों से निपटने में मदद करता है।जो फ्रॉड के कारण आपकी कंप्यूटर में जो भी जानकारी है वो खोने का जोखिम उठाते है।
बैंकिंग के लिए सिर्फ सत्यापित ऍप्स और वेबसाइट है उनका उपयोग करे :
- बहुत सारे ऍप्स और वेबसाइट ऐसे है की जिससे ऑनलाइन फ्रॉड होते है। तो आपको जो भी पेमेंट करना, या आपकी खुदकी जानकारी उस ऍप्स और वेबसाइट में भरने से पहले ये जानना जरुरी है, की ये सत्यापित और सुरक्षित है की नहीं। पाहिले उसके बारे में जानकर ही व्ह्यवहार कीजिये । किसी भी अनिधिकृत एप/ वेबसाइट का उपयोग करने से ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड हो सकता है।
डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते वक्त सतर्क रहे :
- अगर आप कही किसी अज्ञात कॉल या मेसेज पे अपनी डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जानकारी न दीजिये। आपका डेबिट/ क्रेडिट कार्ड गुम होता है तो इसकी रिपोर्ट दर्ज कीजिये। और तुरंत बैंक से या बैंक कस्टमर केयर से कार्ड ब्लॉक करवाए।और जो पीओएस मशीन है, उससे ही लेनदेन करिये।
सुरक्षित इंटरनेट का ही उपयोग करे :
- यदि मुफ्त का इंटरनेट उपलब्ध है ,तो आप इसका जरूर उपभोग लेते है। लेकिन क्या उपभोग करने से पहले आप जाँच करते हो ,की ये सुरक्षित है की नहीं। जैसे की कई सार्वजिक स्थानको पर लोग बैंकिंग या भुगतान सहित सभी प्रकार की चीजों के लिए प्रदान किये गए मुफ्त इंटरनेट का इस्तेमाल करते है , जो की असुरक्षित भी हो सकता है।
- आपकी संवेदनशील बैंकिंग जानकारी के लिए एक बड़ा जोखिम पैदा करता है। इसलिए ऑनलाइन भुगतान करते समय हमेशा सुरक्षित इनटरनेट कनेक्शन के साथ ही साइन अप करे। इसके आलावा आपके घर में जो वायरलेस इंटरनेट कनेक्शन होता है, उसका भी पॉसवर्ड सुरक्षित है की नहीं ये सुंनिश्चित करे।
नेटबैंकिंग के लिए सार्वजानिक कंप्यूटर का उपयोग न करे :
- यदि आप नेटबैंकिंग को इस्तेमाल करने के लिए सार्वजिक कंप्यूटर या कई अन्य उपकरणों का उपयोग करते हो, तो इससे आपके बैंकिंग विवरण अधिक जोखिम में पड सकते है। और हैकर्स आसानी से आपकी सुरक्षित जानकारी चुरा सकते है। जिससे आप के बैंक के खाते में जो भी मौजूद रक्कम है ,वो खोने की समस्या हो सकती है। इसलिए ,ऑनलाइन नेटबैंकिंग के लिए सार्वजनिक कंप्यूटर या किसी उपकरणों का उपयोग न करे।